खतरा बिंदु से 31 सेमी पार पहुंचा घाघरा का जलस्तर
लाटघाट के उत्तर देवारा में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो खतरा बिंदु से 31 सेमी ऊपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 85 सेमी वृद्धि हुई है। कई गांवों में जलभराव हो गया है और प्रशासन को नाव...
लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तर देवारा में बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर फिर तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में 85 सेमी जलस्तर बढ़ने के साथ खतरा बिंदु से 31 सेमी ऊपर नदी की धारा पहुंच गयी है। इस बीच कई दिनों से झगरहवा में बंद कटान फिर शुरू हो गई। जबकि सहबदिया में पहले की तरह से ही कटान जारी है। इस बीच 69 वें दिन रविवार को फिर 3,63,675 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जलस्तर और भी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। इसे देखते हुए बाढ़ खंड बदरहुआ नाला के पास रेग्युलेटर बंद करने में जुटा रहा। बाढ़ खंड के जेई अवनीश कुमार ने बताया कि सहनूपुर और जोकहरा के पास बंधे की मरम्मत भी कराई जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि अगर इसी तरह से आगे भी कुछ दिन पानी छोड़ा गया, तो जलस्तर में और भी वृद्धि तय हैं। अब तक 1,89,62,694 क्यूसेक पानी घाघरा में छोड़ा जा चुका है। बीच में 18वें दिन 25 जुलाई, 55 वें दिन एक सितंबर और 66 वें दिन 12 सितंबर को पानी नहीं छोड़ा गया था। खतरा बिंदु से जलस्तर होने के साथ देवारा क्षेत्र के चक्की हाजीपुर, बूढ़नपट्टी, बांका, भदौरा, शाहडीह, मानिकपुर, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, अजगरा मगर्बी सहित एक दर्जन गांवों के रास्ते डूब चुके हैं। प्रशासन को नाव चलाने के लिए अभी और जलस्तर बढ़ने का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।