जर्जर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को उठानी पड़ रही दिक्कत
Azamgarh News - सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के थाना मोड़ से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के थाना मोड़ से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क जर्जर की हालत काफी खस्ताहाल है। जिससे आने जाने वाले राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश व्यपत है।
स्थानीय कस्बा के थाना मोड़ से रेलवे स्टेशन की सड़क की लंबाई लगभग चार सौ मीटर है। सड़क की मरम्मत न होने से पूरी तरह सड़क जर्जर हो गई। सड़क गिट्टियां उखड़ कर गायब हो गई है। सड़क पर जगह जगह गड्ढा गया है। सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इतना नही बरसात के मौसम में ज्यादा लोगों की बढ़ जाती है। सड़क के अगल बगल के दुकानदार व राहमीरों को काफी मुसीबत झेलने को विवश होते है। इस सम्पर्क पर रेलवे स्टेशन, बैंक व अस्पताल आदि स्थित है। देर रात तक लोगों को आना जाना होता है। स्थानीय लोगों ने जर्र्जर सड़क की मरम्मत कराने के लिए उच्चाधिकारियों से मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।