Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Remembering Eeshdatt Yadav A Champion for Farmers and the Oppressed

वंचितों के लिए लड़ते रहे ईशदत्त : धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ में स्वर्गीय ईशदत्त यादव की 25वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वे किसानों, मजदूरों और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे। ईशदत्त यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 19 Sep 2024 06:35 PM
share Share

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ईशदत्त यादव स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों, दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। ये बातें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहीं। वे गुरुवार को शहर के नेहरू हाल में स्व. ईशदत्त यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ईशदत्त यादव बीकेडी लोकदल और चौधरी साहब की विचारधारा से लैस थे। उन्होंने सामाजिक अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालगंज के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि स्वर्गीय ईशदत्त गरीबों, मजलूमों, दबे-कुचले, शोषितों, वंचितों के मसीहा थे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की सोच और डॉ. राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व एमएससी कमला प्रसाद यादव, विजय यादव, कामरेड जयप्रकाश राय, कैलाश यादव, प्रदीप यादव, भोला यादव, सुरेंद्र बहादुर यादव, विवेक सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।

कार्रवाई के डर से आजमगढ़ महोत्सव में नहीं बुलाया

पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के अफसरों ने कार्रवाई के डर से समाजवादियों को आजमगढ़ महोत्सव से दूर रखा। हालांकि इसके बाद भी तबादला हो गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कागजों पर चौकियां चल रही हैं। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख