समितियों को जारी हुई 2435 एमटी डीएपी, 88 एमटी एनपीएस
Azamgarh News - आजमगढ़ में रबी की फसल बुआई का सीजन शुरू हो गया है। किसानों ने चना, मटर, सरसों और आलू की बुआई शुरू कर दी है। सहकारी समितियों पर डीएपी, एनपीके और एनपीएस की मांग में वृद्धि हुई है। 26 अक्टूबर तक किसानों...
आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में रबी की फसल बुआई का सीजन शुरू हो गया है। जिससे सहकारी समितियों पर डीएपी, एनपीके और एनपीएस की डिमांड बढ़ गई है। जनपद की समितियों के लिए 2435 एमटी डीएपी और 88 एमटी एनपीएस जारी किया गया है। जल्द ही जनपद की समितियों पर उलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही नवंबर माह की जरूरत को देखते हुए दो रैक ईफको की डीएपी के लिए डिमांड भेजी गई है। जनपद में बारिश कम होने से किसानों के खेत खाली थे। जिससे 15 अक्तूबर से किसान रबी के फसल में चना, मटर, सरसों, आलू की बुआई शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही जौ और अगेती गेहंू की भी बुआई शुरू हो गई है। जिससे डीएपी की मांग बढ़ गई है। सहकारिता विभाग के बी पैक्स समितियों पर डीएपी, यूरिया, एनपीएस उलब्ध कराई जा रही है। सहकारी समितियों पर लगभग 643 एमटी डीएपी और 203 एमटी एनपीएस पूर्व में ही उपलब्ध थी। इस समय सहकारी समितियों पर 3078 एमटी डीएपी एवं 291 एमटी एनपीके उपलब्ध करा दी गई है। 26 अक्तूबर तक किसानों में 2441 एमटी डीएपी एवं 72 एमटी एनपीएस वितरण कराया गया है। सहकारी समितियों से फास्फेटिक उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। सहकारी समितियों पर अगले दो दिनों में डीएपी और एनपीएस पहुंचेगी। क्यामुद्दीन गौरापट्टी, जहानागंज, ओघनी, अरारा, पसिका, सजई अमनाबाद, लछिरामपुर, कांखभार, किशुनपुर, अजमतपुर, ब्रम्हस्थान, माहुल, ददरा भगवानपुर, गोमाडीह, सोनपार, भगहां, मेंहनगर, विशुन रघुनाथपुर, डीहा समस्ती, जीयनपुर और सैदवारा में डीएपी पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।