सरकारी बस नहीं चलने से लोग परेशान
Azamgarh News - तहबरपुर में सोफीपुर-बसही मार्ग पर सरकारी बस न चलने से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से बस सेवा बहाल करने की मांग की है। पहले इस मार्ग पर बस चलती थी, जिससे यात्रियों को...
तहबरपुर। जिला मुख्यालय से सोफीपुर-बसही मार्ग पर सरकारी बस न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सरकारी बस चलवाने की मांग की है। जनपद से भदुली, सोफीपुर, मंझारी, चांदपुर, बसही होते हुए अहरौला तक परिवहन निगम की बस चलती थी। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी। अच्छी आय के बावजूद बस को अकारण बंद कर दिया गया। इन बाजारों से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं। बस न चलने से टेंपो चालक यात्रियों की मनमानी परेशान रहते हैं। क्षेत्र के आद्या शंकर चौहान, डाक्टर अशोक कुमार यादव, रामसूरत भारती, डाक्टर बाबू राम आदि ने उच्चाधिकारियों से सरकारी बस चलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।