पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बता शव रखकर लगाया जाम
Azamgarh News - मिल्कीपुर में गालिबपुर गांव के पास बुधवार को परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। युवक लालू की संदिग्ध मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड लगने की पुष्टि हुई, जिसे परिवार ने गलत बताया। एसडीएम...
मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव के पास बुधवार की सुबह परिजन के साथ ग्रामीणों ने रोड पर शव रख कर पवई-कलान मार्ग को जाम कर दिया। वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगा रहे थे। युवक की सोमवार की रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत होने की पुष्टि हुई। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम फूलपुर ने दूसरी बार पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिए। दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने दूसरी बार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी 38 वर्षीय लालू का उनके पड़ोसी से विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व रात में दोनों में विवाद हुआ था। संदिग्धावस्था में लालू की मौत हो गई थी। परिवार के लोग लालू की हत्या का आरोप लगा रहे थे। मंगलवार को लालू के शव का पोस्टमार्टम हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लालू की मौत का कारण ठंड लगना बताया गया था। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम को शव घर पहुंचा था। बुधवार की सुबह परिवार के लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बताते हुए गांव के पास पवई-कलान मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। आरोप लगाया कि लालू की हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड लगने की रिपोर्ट गलत है। करीब 11 बजे तक लोग सड़क जाम किए रहे। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम फूलपूर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। परिजनो की मांग पर शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ विपक्ष के चार लोगों के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।