मांगों को लेकर संविदा सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Azamgarh News - मुबारकपुर में संविदा सफाईकर्मियों ने नगर विकास मंत्री को पत्रक भेजकर अपनी मांगों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। उनका आरोप है कि सफाई ठेकेदार उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा है और कई सालों...

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर नगर पालिका कार्यालय गेट पर विभिन्न मागों को लेकर संविदा सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन कर नगर विकास मंत्री पत्रक भेजा। पत्रक में मागों को शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। सविंदा सफाईकर्मियों का आरोप है कि सफाई ठेकेदार बार बार नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कई साल से एरियर का पैसा नही मिला है। पीएस का कटता है, लेकिन नगर पालिका द्वारा नही दिया जाता है। दशहरा, ईद, बकरीद,होली एवं प्रमुख त्यौहारों पर भी छुट्टी नही दी जाती है, इतना ही आवश्यक कार्य के लिए नगर पालिका की तरफ से अवकाश दिया जाता है। कुछ सफाईकमिर्यो के मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को मृत्यु उपरांत मिलने वाले सर्विस फंड का पैसा नही मिला है। जिसमें ऐसे करीब दस कर्मचारी शामिल है। सफाई कमियों को आठ घंटे की जगह 16 से 18 धंटे नगर पालिका की तरफ से कार्य करा जाता है। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद सरफराज, हैदर सुल्तान, रानी, आशिया, लक्ष्मी, शहनवाज आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।