निजीकरण को लेकर विरोध सभा कर जताया विरोध
Azamgarh News - आजमगढ़,संवाददाता। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय
आजमगढ़,संवाददाता। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पर जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं द्वारा निजीकरण के खिलाफ में विरोध सभा की।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा गया कि निजीकरण ऊ र्जा परिवार एवं आम जनमानस के हित में नहीं है, ऊ र्जा क्षेत्र का निजीकरण गरीबों,किसानों एवं आम जनमानस के लिए बहुत ही हानिकारक है। सहायक अभियंता एएन सिंह द्वारा बताया कि संगठन के द्वारा निजीकरण का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। संगठन की अध्यक्षता इंजीनियर चंद्रशेखर एवं संचालन इंजीनियर रमाकांत यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता राजू कुमार, इंजीनियर आशुतोष यादव, इंजीनियर आलोक रंजन, अनंत श्रीवास्तव एवं सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।