बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान
Azamgarh News - बूढ़नपुर,संवाददाता। बूढ़नपुर आस-पास क्षेत्रों बिजली कटौती से लोग परेशान है। क्षेत्र में
बूढ़नपुर,संवाददाता। बूढ़नपुर आस-पास क्षेत्रों बिजली कटौती से लोग परेशान है। क्षेत्र में बमुश्किल चौबीस घंटे में पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही है। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बूढ़नपुर आस-पास क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर हाहाकार मचा है। बिजली कटौती से किसान खेतों में गेहूं की सिचाई बाधि हो रहीे है। इसके अलावा यूपी बोर्ड की परीक्षा करीब है। बिजली कटौती से छात्र-छात्रा पढ़ाई नही कर पा रहे। क्षेत्र के धर्ममणि, कपिलदेव, रामसेवक ने बताया है कि क्षेत्र में अनियमित बिजली कटौती से किसान, छात्र छात्रा, दुकानदार सभी परेशान है। बिजली बमुश्किल पांच से छह घंटे मिल रही है। जिससे किसानी आदि कार्य प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।