Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPostgraduate Medical College Established in Azamgarh with First MD Pharmacology Exam Completion

मेडिकल कालेज में एमडी के पहले बैच की हुई परीक्षा

Azamgarh News - आजमगढ़ के राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में शनिवार को परास्नातक का पहला बैच एमडी(फार्माकोलॉजी) की परीक्षा संपन्न हुई। इसके साथ ही कालेज आधिकारिक रूप से पोस्टग्रेजुएट चिकित्सा महाविद्यालय बन गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 19 Jan 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में शनिवार को परास्नातक का प्रथम बैच एमडी(फार्माकोलॉजी) की परीक्षा संपंन हो गई। प्रथम परास्नातक बैच के परीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही आधिकारिक रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज अब पोस्टग्रेजुएट चिकित्सा महाविद्यालय बन गया।

मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ में परास्नातक का प्रथम बैच एमडी(फार्माकोलॉजी) का अंतिम परीक्षा सम्पन्न हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. विकास सेठ ने बताया कि बतौर परीक्षक बीएचयू से डॉ. अंशुमान त्रिगुणायत, एएमयू से डॉ. सईद जियाउर रहमान और आईजीआईएमएस पटना से डॉ. हितेश मिश्रा आए थे। परीक्षा के सुगम संचालन के लिए विभाग में कार्यरत चिकित्सा शिक्षक डॉ. धनंजय कुमार पांडेय, डॉ. दिव्या यादव ने अहम भूमिका प्रदान की। प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि प्रथम परास्नातक बैच के परीक्षा सम्पन्न होने के साथ ही आधिकारिक रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ पोस्टग्रेजुएट चिकित्सा महाविद्यालय बन गया। प्रधानाचार्य ने परीक्षा में सम्मिलित छात्र, छात्रा डॉ. सनी गुप्ता और डॉ वैशाली मान को उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने में अन्य परास्नातक छात्र, रेजिडेंट डॉ. सर्वविश्वजीत, डॉ. शिवांगी, डॉ. गंगाधर मौर्य, डॉ. सर्वेश पटेल, डॉ. सर्वेश रंजन, डॉ. महेंद्र प्रजापति, डॉ. राम अग्रवाल, डॉ. सौरभ चौबे, डॉ. अतुल मौर्य एवं लिपिक श्रीकांत यादव का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें