Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPolice Superintendent Inspects UP 112 Vehicles and Personnel in Azamgarh

एसपी ने 112 की खामियों को दूर करने का दिए निर्देश

Azamgarh News - आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपी 112 के वाहनों और तैनात कर्मियों की कार्यकुशलता की जांच की। सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपनी जिम्मेदारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 1 March 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
 एसपी ने 112 की खामियों को दूर करने का दिए निर्देश

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को परेड का निरीक्षण किए। यूपी 112 के दो पहिया और चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किये। कमियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किये। तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता और दक्षता की भी जांच की। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार करने लिए कहा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों के मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेंसी, नफीस कार्यालय का निरीक्षण किए। डॉग स्क्वाड और ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किये। परेड में पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उप निरीक्षक, निरीक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें