पुलिस ने फ्राड के साढ़े 23 हजार रुपये कराया वापस
Azamgarh News - आजमगढ़ की जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने साइबर फ्रॉड में खोए हुए 23,500 रुपये वापस कराए। विजय प्रसाद यादव ने गलती से पैसे दूसरे खाते में भेज दिए थे। उन्होंने हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 7 April 2025 03:46 AM

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने साइबर फ्राड के 23 हजार 500 रुपये वापस कराया हैं। जमीन हरखोरी गांव निवासी विजय प्रसाद यादव ने आठ नंवबर 2024 को फोन पे ऐप के माध्यम से गलती से दूसरे खाते में 23 हजार 500 रुपये भेज दिया था। पीड़ित ने हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस जांच कर रही थी। कोतवाल जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम जांच कर रही थी। पुलिस ने रविवार को पीड़ित का पैसा उसके खाता में वापस कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।