एसपी ने परेड में भाग ले रहे दलो का किया निरीक्षण
आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार की सुबह परेड की सलामी ली।
आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार की सुबह परेड की सलामी ली। परेड में भाग ले रहे डाग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा सहित अन्य दल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उप निरीक्षि, निरीक्षकों ने भाग लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी, नफीस कार्यालय अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा— निर्देश दिये। इसके साथ ही यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किये। कमियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किये तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। एसपी ने ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों, टैबलेट और अन्य उपकरणों की साफ—सफाई, रख—रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोड़ी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।