Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPolice Investigates Viral Rumor of Deaths at Mahakumbh in Azamgarh

महाकुम्भ में ठंड से मौत की अफवाह फैलाने पर मुकदमा

Azamgarh News - आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र में महाकुम्भ में ठंड लगने से मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और अफवाह का खंडन किया। आरोपी, जो सउदी अरब में रहता है, के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 15 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। फूलपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर मंगलवार को महाकुम्भ में ठंड लगने से मौत की अफवाह वायरल की गई थी। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लिया, वायरल सूचना का पुलिस ने खंडन किया। अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

फेसबुक पर राकेश यादव आजमगढ़िया ने महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की ठंड लगने से मौत होने की भ्रामक पोस्ट डाली थी। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में पता चला है कि आरोपी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वह सउदी अरब में रहता है, आरोपी के पासपोर्ट निरस्ती करण की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें