Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsPolice Files Report Against 10 for Land Fraud in Jiyanpur

फर्जी दस्तवेज से दूसरे की जमीन रजिस्ट्री करने में 10 पर मुकदमा

Azamgarh News - जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने धोखाधड़ी से जमीन बेचने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि भू माफियाओं ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से तहसील के अभिलेखों में हेराफेरी की और पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 31 March 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी दस्तवेज से दूसरे की जमीन रजिस्ट्री करने में 10 पर मुकदमा

सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस धोखाधड़ी से दूसरे की भूमि को बेचने आरोप में 10 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील के अभिलेखो में जालसाजो ने हेराफेरी थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर निवासी अजहर खान ने आरोप लगाया कि उसके रिश्तेदार मो. सरीफ, इसाउद्दीन,, इस्माउल, और सुलेमान के नाम से बनकट थाना मुबारकपुर में गाटा संख्या 299, 109, 110, 293, 366 भूमि है। भू माफिया मो. अजमल, असहद, फखरूद्दीन, विध्याचल, निवासी बनकट, नियाज, एजाज, इम्तेयाज निवासी खुदादपुर थाना निजामाबाद ने फर्जी दस्तावेज बना कर अभिलेखो में हेराफेरी कर तहसील के अभिलेख में अपना नाम चढवा लिया है। जमीन का आपस में क्रय विक्रय कर लिए है। आपस में मिल कर जमीन को बेच रहे हैं। कुछ भूमि सीमा पत्नी आजाद शेख, फैसल, शाहआरिफ ने क्रय की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सभी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें