दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
Azamgarh News - आजमगढ़ में पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में दंगा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। जनपद के सभी थाना प्रभारी को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया...
आजमगढ़। पुलिस लाइन में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस ने दंगा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारी को किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। अपने-अपने थानों पर समस्त पुलिस बल को दंगा नियंत्रण उपकरणों के विषय में जानकारी दी गई। साफ-सफाई करते हुए उसका अभ्यास भी कराया गया। उसके बाद समस्त थाना प्रभारी ने थाने के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ मीटिंग की गई। उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।