परीक्षा पे चर्चा में शामिल न होने वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
Azamgarh News - आजमगढ़ में वार्षिक परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे। विद्यालयों से रजिस्ट्रेशन में कमी पर विभाग ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी...
आजमगढ़, संवाददाता। वार्षिक परीक्षा के पहले छात्र-छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल न होने वाले विद्यालयों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेंगी। भविष्य में उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाई जायेगी। इसके साथ ही उन्हें डिबार भी घोषित किये जायेंगे। जिले में चालीस फीसदी तक ही विद्यालय स्तर से शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 14 जनवरी घोषित है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक परीक्षा से पहले छात्र छात्राओं से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सीधा संवाद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए कक्षा छह से 12 वीं के विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों को शामिल होना है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था। जबिक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर विद्यालय रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए कुल 2.70 लाख विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि विद्यालयों को आनलाइन आवेदन कराने के लिए मात्र एक दिन शेष बचा है। अभी तक विभिन्न विद्यालयों द्वारा छात्रों, अभिभावक एवं शिक्षकों का करीब 1.20 लाख रजिस्ट्रेशन हो पाया है, जो लक्ष्य से काफी पीछे है। जिले की स्थित खराब होने के कारण विभाग सख्त हो गया है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यालयों को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। डीआईओएस उपेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। अगले वर्ष परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा। इसके साथ उन्हें डिबार की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।