Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsOnline Marriage Grant Scheme for Backward Class Daughters in Azamgarh

पिछड़ी जाति के शादी अनुदान के लिए करें आवदेन

Azamgarh News - आजमगढ़ में पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के लिए शादी अनुदान योजना ऑनलाइन शुरू की गई है। योजना के तहत 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। आवेदक की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक होनी चाहिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 17 Dec 2024 01:01 PM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि पिछड़ी जाति गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना ऑनलाइन संचालित की जा रही है। जिसमें शादी अनुदान योजना में लाभार्थी के पुत्री की शादी के लिए 20 हजार का अनुदान विभाग से दिया जाएगा। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी अनुदान योजनान्तर्गत आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम एक लाख रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन शादी के तिथि से तीन माह पूर्व एवं तीन माह बाद तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन भरे गये प्रिन्ट आउट की कापी एवं वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, शादी कार्ड मूलरूप से, वर, कन्या का उम्र प्रमाण पत्र को संलग्न करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक अपने सम्बन्धित विकास खंड कार्यालय पर एवं शहरी,नगर क्षेत्र के लोगां को सम्बन्धित तहसील पर जमा करना होगा। जहॉ से आवेदन पत्र जॉच, सत्यापनोंपरान्त ऑनलाइन डिजीटली लॉक करते हुए हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण को उपलब्ध कराया जाता है। तदोपरान्त विभाग से धनराशि वितरण की कार्रवाई की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें