बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
फूलपुर के मेजवां स्थित कैफ़ी आज़मी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। 25 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले...
फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मेजवां स्थित कैफ़ी आज़मी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की तरफ से रविवार को एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 25 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग की शालिनी प्रजापति, संध्या प्रजापति, नीलाक्षी प्रजापति, डाली भारती, आराधना जबकि बालक वर्ग में असद, आशुतोष, नीलांश, अंकित, रिंकू मोदनवाल, कासिम , समर रजा, धीरज यादव, नीलांश प्रजापति आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित यादव ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 26 नवंबर को फूलपुर स्थित डाक्टर लोहिया मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान बीडीओ फूलपुर विमला चौधरी ने आयोजक प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र गौड़, रोहित यादव योद्धा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि पूरी लगन व निष्ठा के साथ मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। इस मौके पर दीपक, नीरज, रोहित, समर, राजेश, सुमन योद्धा आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।