पंपों पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
Azamgarh News - आजमगढ़ में 26 जनवरी से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। डीएम नवनीत सिंह चहल ने सभी पेट्रोलपंप संचालकों को पत्र भेजकर सख्ती से नियम लागू करने का निर्देश दिया है। हेलमेट नहीं...
आजमगढ़, संवाददाता। पंपों पर अब बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। नई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल ने सभी पेट्रोलपंप संचालकों को पत्र भेजा है। इसे 26 जनवरी से प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने वालों पर सख्ती की जाएगी। डीएम नवनीत सिंह चहल ने जिले के सभी पेट्रोलपंप संचालकों को निर्देश दिया है कि 26 जनवरी से नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। 26 जनवरी से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जाएगा, जिसके चालक और सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो। उन्होंने पेट्रोलपंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।