फर्जी वकील की सक्रियता से तहसील बार चिंतित
निजामाबाद की तहसील में फर्जी वकीलों की समस्या बढ़ रही है। तहसील बार एसोसिएशन ने इस पर बैठक की और कार्रवाई की मांग की। बिना रजिस्ट्रेशन व अधिवक्ता ड्रेस में काम कर रहे फर्जी वकीलों के खिलाफ एसडीएम से...
निजामाबाद। स्थानीय तहसील में मुकदमों की पैरवी के लिए आ रहे लोगों को सवाधान रहना होगा। तहसील परिसर में सक्रिय दलाल वकीलों का काम भी देखने लगे हैं। तहसील बार एसोसिएशन ने दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबध में तहसील बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक हुई। इस गम्भीर समस्या पर अधिवक्ताओं ने आपस में विचार विमर्श किया। बार अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी एडवोकेट की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि अगर कोई व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन व बिना सीओपी के अधिवक्ता ड्रेस व प्रैक्टिस करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई की जायेगी। तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गई। फर्जी अधिवक्ता छह माह से वकील के नाम पर मुअक्किल को धोखा दे रहा था। तहसील में इस तरह के कई मामले प्रकाश में आए हैं। बुधवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मिलकर तहसील में फर्जी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि फर्जी वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।