विश्वविद्यालय को देंगे नई ऊंचाई : प्रो. संजीव कुमार
Azamgarh News - महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें निवर्तमान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने कार्यभार सौंपा। प्रो. संजीव कुमार 25 वर्षों के अध्यापन...
आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय के नए कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विवि के पहले कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रोफेसर संजीव कुमार को नया कुलपति बनाने की घोषणा की थी। प्रो. संजीव कुमार वहां गणित विभाग के प्रोफेसर और डीन एकेडमिक के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही वे वहां शोध समिति के निदेशक के साथ प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। 25 वर्षों के अध्यापन काल में उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। कई देशों की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भी उन्होंने सहभागिता की है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि विश्विद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। नवीन शिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा के जरिए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव तैयार की जाएगी। शैक्षणिक क्षेत्र में विश्वविद्यालय को नई ऊंचाई देने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, उपकुलसचिव केशलाल, वित्त अधिकारी जगमोहन झा, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।