Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsNew RTO Office in Azamgarh Nears Completion Set to Operate Soon

गंभीरवन में जल्द शुरू होगा आरटीओ ऑफिस

Azamgarh News - -आठ करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बना है भवन आजमगढ़, संवाददाता। आजमगढ़ के

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 7 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। आजमगढ़ के गंभीरवन में जल्द ही आरटीओ ऑफिस का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। यहां पर बन रहे नए आरटीओ कार्यालय का निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुका है। केवल मुख्य मार्ग से परिसर तक के सीसी रोड की ढलाई का कार्य बाकी है। कुछ साफ सफाई का कार्य भी रह गया है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के सहायक अभियंता रविन्द्र यादव ने बताया कि लगभग 8 से 10 दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा करके भवन को परिवहन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी जांच पीडब्लूडी और के एनआईटी सुल्तानपुर के द्वारा की गई है। जांच में कोई कमी नहीं मिली है। अब कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले आरटीओ एआरटीओ कार्यालय प्राइवेट बिल्डिंग में चलता था। इसके बाद गंभीरवन में सरकारी भूमि पर भवन बनाने का कार्य शुरू हुआ। जब निर्माण का प्रस्ताव था तब यहां का बजट सात करोड़ 96 लाख था। लेकिन जमीन में गड्ढे होने और जीएसटी के चलते लागत आठ करोड़ 68 लाख हो गई। अब यहां पर सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। आशा है कि जल्द ही आरटीओ एआरटीओ कार्यालय यहां से संचालित होने लगेगा।

गंभीरवन में आरटीओ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आठ से 10 दिनों में इसे विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

रविन्द्र यादव, सहायक अभियंता, यूपी सिडको।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें