रोडवेज परिसर में बनेगा नया गेट, जाम से मिलेगी निजात
आजमगढ़ रोडवेज बस स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम से राहत के लिए एक नया गेट बनाया जाएगा। यह गेट बाईपास मार्ग पर दोनों मौजूदा गेटों के बीच बनेगा। निर्माण का प्रस्ताव 11 लाख 35 हजार रुपये में स्वीकृत हुआ है।...
आजमगढ़, संवाददाता। रोडवेज बस स्टेशन के आसपास आए दिन लगने वाले जाम से जल्द निजात मिलेगी। इस गेट से रोडवेज बस परिसर में बाहर से आने वाली बसें प्रवेश करेंगी। जिससे बसें सीधे रोडवेज परिसर में जाकर खड़ी हो सकेंगी। रोडवेज बस स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर निगम के साथ ही अनुबंधित बसें खड़ी होने के कारण सुबह से रात तक जाम लगा रहता है। इससे शहर के लोगों को परेशान होना पड़ता है। बाहर से आने वाली बसें रोडवेज के पीछे बने बाईपास बांध मार्ग से डिपो में प्रवेश करती हैं। सिंगल मार्ग होने से इस पर भी अक्सर लंबा जाम लग जाता है। रोडवेज के दोनों मार्गों पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन विभाग के नेतृत्व में टीएसआई, पीडब्ल्यूडी और परिवहन निगम के अधिकारियों की टीम गठित की थी। टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सर्वे कराया। सर्वे के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के एई और जेई ने बाईपास बांध मार्ग की ओर से निगम की बसों के रोडवेज परिसर में प्रवेश करने के लिए एक और बड़े गेट के निर्माण का प्रस्ताव तैया किया था। 11 लाख 35 हजार रुपये के इस प्रस्ताव पर शासन स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद परिवहन निगम की ओर से चार दिन पूर्व टेंडर कराया गया। सप्ताह भर के अंदर नए गेट का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
बाईपास मार्ग पर पहले से बने हैं दो गेट
रोडवेज के पीछे बाईपास मार्ग पर बसों के आने-जाने के लिए पहले से दो गेट बने हुए हैं। हालांकि बड़ा गेट बंद होने से छोटे गेट से बसें आती हैं। आरएम का कहना है कि बड़ा गेट जहां बना है, उसके सामने डा. अंबेडकर डिपो का वर्कशाप बन गया है। गेट के पास ही डा. अंबेडकर डिपो की बसों में डीजल भरने के लिए पंप भी बना दिया गया है। जिसके चलते गेट बंद रहता है।
दोनों गेट के बीच में बनेगा तीसरा गेट
रोडवेज बाईपास बांध मार्ग पर परिवहन निगम के दो गेटों के बीच में तीसरे गेट का निर्माण कराया जाएगा। यह गेट सामुदायिक शौचालय के बगल में निर्मित होगा। बांध मार्ग से रोडवेज परिसर में बसों के आने के लिए गेट के साथ ही मिट्टी पाटकर सड़क का निर्माण होगा। इसके साथ ही बांध से सटकर जलनिकासी के लिए नाला के साथ पटिया की ढलाई भी होगी। आरएम का कहना है कि पहले से बने छोटे गेट के रास्ते को चौड़ा करने के साथ ही उसकी संबंधित ठेकेदार से मरम्मत कराई जाएगी।
बसों में लगाई जाएंगी आल वेदर लाइट
जाड़े के मौसम में कोहरा से निजात के लिए बसों में आल वेदर लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए आरएम ने सभी डिपो के एआरएम को निर्देश दिए हैं। इस लाइट से कोहरे में चालकों को सामने देखने में थोड़ी आसानी होती है। आरएम ने बताया कि घने कोहरे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगम की सभी बसों में रिफ्लेक्टर (रेडियम स्टीकर) लगाया जा रहा है। बसों के आगे और अगल-बगल में पीले रंग का और पीछे चौकोर आकार में लाल रंग का रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है। रिफ्लेक्टर दूसरे वाहनों की रोशनी पड़ते ही चमकने लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।