दुकान पर सो रहे मिठाई विक्रेता की सिर कूचकर हत्या
Azamgarh News - मिल्कीपुर के पवई थाना क्षेत्र में एक मिठाई विक्रेता रमाशंकर यादव की अज्ञात हत्यारों ने दुकान में सोते समय हत्या कर दी। शव को गंभीर चोटों के साथ पाया गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, और जांच के लिए...
मिल्कीपुर। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल चट्टी पर रोड के किनारे स्थित दुकान में सो रहे मिठाई विक्रेता की बुधवार की रात अज्ञात हत्यारों ने सिर कूच कर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह पुत्र के पहुंचने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ ही सीओ फूलपुर, एसडीएम फूलपुर मौके पर पहुंच कर जांच की। पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव निवासी 48 वर्षीय रमाशंकर यादव की घर से 200 मीटर दूर पर शाहगंज-अयोध्या मार्ग पर सरायपुल बाजार में मिठाई की दुकान है। वे करीब 20 साल से रात में दुकान पर ही सोते थे। बुधवार को घर से पांच किलोमीटर दूर भुखली गांव में रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने पूरो परिवार के साथ गए थे। रात करीब 10 पूरे परिवार के साथ घर लौटे। दुकान की भट्ठी जलाने के लिए घर से दो उपला लेकर साइकिल से दुकान पर सोने के लिए चले गए। दुकान में मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे। सुबह पांच बजे दुकान खुल जाती है। पुत्र दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो वे मच्छरदानी में सो रहे थे। उसने उठने के लिए आवाज लगाई। इसके बाद मच्छरदानी हटा कर रजाई हटाया को तो उसके होश उड़ गए। किसी भारी वस्तू से प्रभार कर के सिर और चेहरा को कूच कर हत्या कर दी गई थी। किसी नुकीले हथियार से चेहरा पर गोदा गया था। खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था।
जानकारी होते ही गांव के लोग आ गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हत्या की जानकरी होते ही सीओ फूलपुर अनिल वर्मा, एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नररायन तिवारी, पवई थानाध्यक्ष अनिल सिंह, फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की। खोजी कुत्ता रमाशंकर के घर गया, इसके बाद दूसरे रास्ते से फिर घटना स्थल पर पहुंचा। परिवार के लोग दोपहर तक शव को उठने नहीं दे रहे थे। एसडीएम के समझाने बुझाने पर परिजन माने। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रमाशंकर पांच भाईयों में चौथे नंबर पर थे। उनके दो बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। परिजनों का कहाना है कि कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।