Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Murder of Livestock Trader in Azamgarh Family Demands Compensation

मुआवजे की मांग को परिजनों ने घर पर रखा पशु व्यापारी का शव

आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के अतरडीहा गांव में एक पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजन शव को घर पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुँचकर परिवार को आश्वासन दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Tue, 17 Sep 2024 07:02 AM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर क्षेत्र के अतरडीहा गांव में मंगलवार को परिजनों ने घर पर पशु व्यापारी का शव घर पर रख कर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। जानकारी होने पर एसडीएम सदर के साथ सीओ सदर मौके पर पहुंच कर परिजनों को आश्वासन दिए। इसके बाद शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। सोमवार को पशु व्यापारी की गोली कार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी तेजवीर सिंह पशु का व्यापार करते थे। सोमवार की दोपहर में गोछा गांव के पठान बस्ती के पास उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मऊ जनपद से मोस्टमार्टम होने के बाद शव रात 11 बजे घर पहुंचा। सुरक्षा के लिए फोर्स लगी हुई थी। परिजन मंगलवार को सुबह मुआवजा की मांग को लेकर शव नहीं उठा रहे थे। जानकारी होने पर एसडीएम सदर और सीओ सदर शुभम अग्रवाल मौके पर पहुंचे। परिजनों को आश्वासन दिए, समझा बुझाकर मामले को शांत कराये। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन दोहरीघाट लेकर गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बंदूक को बरामद कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें