Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Mission Shakti Campaign Empowering Women and Girls in Azamgarh

सुरक्षा को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

आजमगढ़ में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। घरेलू हिंसा, दहेज, लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो और बाल विवाह जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 25 Nov 2024 12:52 AM
share Share

आजमगढ़। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को थानों में गठित मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर जागरूक किया। महिला एवं बच्चों से संबंधित समस्याओं, मुद्दों पर समझ बनाना, घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण की जानकारी दी। पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी। महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण के लिए वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एम्बुलेन्स सेवा (108), जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें