इब्राहिमपुर बाजार में प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से राहगीर परेशान
आजमगढ़ के सठियांव ब्लाक के इब्राहिमपुर बाजार में प्याऊ की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। शुद्ध पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बाजार में कई दुकानों के बावजूद पानी की...
आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के इब्राहिमपुर बाजार में प्याऊ की व्यवस्था न होने से स्थानीय बाजारवासी व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुद्ध पानी के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सठियांव ब्लाक के इब्राहिमपुर बाजार में छोटे बडे़ करीब पचास विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं। बाजार में गांव के सैकड़ों लोग समानों की खरीदारी के लिए आते-जाते हैं। बाजार में पानी की व्यवस्था न होने से प्यास लगने के लगने के बाद लोग इधर-उधर भटकते हैं, या बंद बोटल की पानी पीने को विवश होते हैं। बाजार के शाहिद अंसारी, कलीम, सेराज आदि लोगों ने बताया कि बाजार में पानी की व्यवस्था न होने से लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बाजार में प्याऊ की व्यवस्था करने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।