जिया राय ने तीन गोल्ड मेडल जीत कर रचा इतिहास
जिया राय ने गोवा में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उसने 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में भाग लिया। जिया...
सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद की बिटिया जिया राय ने गोवा में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। जिया की इस सफलता पर जिले के लोगों में हर्ष है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव निवासी जिया राय ने पणजी गोवा में 19 से 22 अक्तूबर तक आयोजित 24वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप में टीम महाराष्ट्र के लिए 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में भाग लिया। उसने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ प्रत्येक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वह टीम महाराष्ट्र टूर्नामेंट की उपविजेता रही। इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमों ने भाग लिया था। यह कार्यक्रम भारतीय पैरालंपिक समिति की देखरेख में पैरा स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पणजी गोवा में कैम्पल इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में आयोजित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।