आईपीएस प्रताप गोपेंद्र को रामचंद्र नंदवाना सम्मान
Azamgarh News - आजमगढ़ निवासी आईपीएस प्रताप गोपेंद्र को रामचंद्र नंदवाना सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान उनकी पुस्तक 'चंद्रशेखर आजाद: मिथक बनाम यथार्थ' के लिए है। समारोह चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य...
आजमगढ़। जनपद के निवासी आईपीएस प्रताप गोपेंद्र को शनिवार को रामचंद्र नंदवाना सम्मान दिया जाएगा। साहित्य संस्कृति के संस्थान संभावना द्वारा स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र नंदवाना स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को चित्तौड़गढ़ में किया गया है। संभावना के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बताया कि 2024 का रामचंद्र नंदवाना सम्मान आजमगढ़ निवासी आईपीएस प्रताप गोपेंद्र को उनकी चर्चित पुस्तक ‘चंद्रशेखर आजाद: मिथक बनाम यथार्थ के लिए दिया जाएगा। गोपेंद्र ने इस पुस्तक में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन के विविध पक्षों पर किए गए शोधपरक अध्ययन को प्रस्तुत किया है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान कॉलेज शिक्षा के पूर्व सहायक निदेशक डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल और विशिष्ठ अतिथि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. माधव हाड़ा उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।