सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का दिया संदेश
Azamgarh News - आजमगढ़ में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस और होली के त्योहार के अवसर पर सफाई कर्मियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सड़कों और मोहम्मदपुर अमृत सरोवर के पास सफाई अभियान चलाया। लगभग तीन सौ सफाई कर्मियों ने...
आजमगढ़। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस और होली के त्योहार के मद्देनजर जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर शनिवार की सुबह विकास खंड पल्हनी, जहानागंज और सठियांव के करीब तीन सौ से अधिक सफाई कर्मियों ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई कर्मियों ने नगर के सिधारी से लेकर, शाहगढ़, सठियांव बाजार तक सड़क के दोनों पटरी पर सफाई के दौरान पॉलिथीन एकत्रित कर कचरा हटाया। इसी के साथ ही मोहम्मदपुर अमृत सरोवर के पास भी विशेष सफाई किये। तत्पश्चात सिधारी से छतवारा से जहानागंज तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई की। इस मौके पर सफाई कर्मी सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, राधेश्याम सिंह, रमेश चंद, अभय चौहान, वीरेंद्र कुमार, राजबहादुर चौधरी, ओम प्रकाश, सुनील यादव, उमेश यादव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।