गड्ढे में मिला बीमा कंपनी के एजेंट का शव
Azamgarh News - शाहगढ़ के मोहब्बतपुर गांव के पास बीमा कंपनी के एजेंट रविशंकर यादव का शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला। वह एक दिन पहले घर से निकले थे और उनकी तलाश की जा रही थी। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।...
शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास शनिवार की शाम बीमा कंपनी के एजेंट का शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला। इसकी जानकारी होने पर सनसनी फैल गई। एक दिन पूर्व वह घर से निकला था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। रानी की सराय थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलरी खुर्द गांव निवासी 36 वर्षीय रविशंकर यादव एक बीमा कंपनी में एजेंट का काम करते थे। शुक्रवार की दोपहर में वह बाइक से घर के लिए निकले थे। शाम छह बजे पिता को फोन कर बताया कि रात में खाना खाकर लौटेंगे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवार के लोग उनकी तलाश करने लगे। उनका मोबाइल भी बंद हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। इस पर परिवार के लोगों ने रानी की सराय थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार की शाम मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास बच्चे बकरी चरा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे गड्ढे में बाइक के साथ युवक का शव देखा। सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मृतक के पास मिले डीएल और आधारकार्ड से उसकी पहचान हुई। रविवशंकर दो भाई और दो बहन में बड़े थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद से पत्नी महिमा सहित परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।