सात लाख उपभोक्ताओं के घरों में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर
आजमगढ़ में करीब सात लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पहले शहरी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्य होगा। स्मार्ट मीटर लगाने से विद्युत चोरी पर नियंत्रण और विभाग...
आजमगढ़। जिले में करीब सात लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। पहले शहरी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जायेंगे। विभाग की तरफ से सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद स्मार्ट मीटर उपभोक्तओं के यहां लगनी शुरू हो गयी है। स्मार्ट मीटर लगने से जहां एक तरफ विद्युत चोरी पर लगाम लगेगी, वहीं विभाग के राजस्व में वृद्धि भी होगी। जिले में करीब सात लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है। इनमें आधिकांश बिजली उपभोक्ताओं के यहां बिजली मीटर लगाया गया है। मीटर रीडर घर बैठे ही अनाप शताप बिजली रीडिंग करते हैं। गलत मीटर रीडिंग करने से गलत बिल उपभोक्ताओं के यहां पहुंच रही है। जिसे ठीक कराने के लिए उपभोकताओं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसे देखते हुए शासन की तरफ बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उनके घरों में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।