Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsInspection of Cooperative Sugar Mill in Sathiyawan Guidelines Issued for Farmers and Operations

समान अनुपाती इडेंट जारी करने का दिये निर्देश

Azamgarh News - सठियांव में दी सहकारी चीनी मिल का निरीक्षण किया गया। गन्ना अधिकारी विजय आर्या और महेन्द्र कुमार ने किसानों की समस्याएं सुनी और उन्हें गर्म पानी और चाय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही, गन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 11 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on

सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। दी सहकारी चीनी मिल सठियांव का शुक्रवार की शाम पांच बजे देवरिया सांख्यिकीय गन्ना अधिकारी विजय आर्या और जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने मिल पर 350 ट्रैक्टर -ट्राली और 65 ट्रक खड़ा पाया। जिस पर समान अनुपाती इडेंट जारी करने का प्रभारी मुख्य गन्ना अधिकारी को आदेश दिया। किसानों ठंड से बचाव के लिए गर्म पानी और चाय की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया। चीनी मिल गेट सहित परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे देवरिया परिक्षेत्र के सांख्यिकीय गन्ना अधिकारी के साथ जिला गन्ना अधिकारी ने यार्ड में उपस्थित किसानों से उनकी समस्या को जाना। परिसर में 350 ट्रैक्टर -ट्राली और 65 ट्रक अलग अलग लाइन से खड़ी थीं। इस पर चीनी मिल के प्रभारी मुख्य गन्ना अधिकारी मिथलेश तिवारी को समान अनुपाती गन्ना इडेंट जारी करने के लिए कहा। इसके बाद पास के गांव में जाकर गन्ना छिलाई कटाई के बारे में जानकारी ली। वहीं किसानों को बसंत कालीन गन्ना बुआई का परामर्श दिया। कहा कि गन्ना बुआई सहफसली एवं उन्नतशील प्रजातियों का गन्ना बुआई करें और चीनी मिल में आपूर्ति साफ सुथरे गन्ने की करें। चीनी मिल यार्ड में उड़ रही धूल को शांत करने के लिए पानी का छिड़काव करने को कहा। गड्ढों को पाटकर समतल बनाने का निर्देश दिया। एक दिन पूर्व गुरुवार की शाम को देवरिया परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त अखिलेश प्रताप सिंह ने भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण में खामियों को मिलने पर सही करने को कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें