सड़क की पटरियों पर चल रही गिट्टी बालू की दुकान
Azamgarh News - मुबारकपुर क्षेत्र में सड़क के पटरियों पर गिट्टी और बालू की दुकानों के खुलने से राहगीरों को समस्या हो रही है। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।...

मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारक पुर क्षेत्र के सड़क के पटरियों पर गिट्टी बालू की दुकानें संचालित हो रही है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मुबारकपुर सठियांव, मुबारकपुर खैराबाद संपर्क मार्ग पर आधा दर्जन बालू, गिट्टी की दुकानें खुली है। दुकानदार सड़क की पटरियों पर गट्टी, बालू गिराकर पटरियों पर अवैध अतिक्रमण किया गया। ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क पर खड़ा कर गिट्टी—बालू लोड किया जाता है। जिससे स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों को आने जाने में समस्या बनी रहती है। सड़क की पटरियों पर बालू गिट्टी रखने के कारण बाइक सवार आये दिन गिर कर चोटिल होते रहते थे। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया है। लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।