Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Illegal Hospital Sealed After Maternal Death Sparks Outrage in Milkipur

अवैध मिलने पर भी चल रहा अस्पताल

पवई सीएचसी के पास एक अवैध अस्पताल लंबे समय से संचालित हो रहा था। हाल ही में प्रसव के बाद एक महिला की मौत पर हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सीज कर दिया। जांच में अस्पताल अवैध पाया गया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 28 Sep 2024 12:37 AM
share Share

मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई सीएचसी के पास लंबे समय से अवैध रूप से अस्पताल संचालित किया जा रहा था। हैरान करने वाली बात ये है कि पखवारे भर पहले स्वास्थ्य विभाग की जांच में अवैध पाए जाने के बाद भी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हुए हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और आननफानन में अस्पताल को सीज किया गया। पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी सविता पाल पत्नी अजय कुमार पाल को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार को पवई बाजार में माहुल रोड स्थित उमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद प्रसूता की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया था। घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए थे। बवाल बढ़ते देख शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली। शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसीएमओ ने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही दो दुकानों में क्लीनिक का संचालन हो रहा था। दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें