सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण रोका
ग्राम पंचायत बलेलपुर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पर तहसीलदार मेंहनगर ने जांच करवाई। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवाया। जांच में पाया गया कि जंगल की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे...
मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने काम रुकवा दिया। ग्राम पंचायत बलेलपुर निवासी आसमा पत्नी सरफुद्दीन ने तहसीलदार मेंहनगर को शिकायती पत्र देकर बताया था कि ग्रामसभा में सरकारी भूमि जंगल के नाम से चिह्नित है। गाटा संख्या 55 रकबा करीब साढ़े पांच बीघा दर्ज है। इस जमीन पर करीब 25 लोग घर बनाकर काबिज हैं। शेष जमीन खाली है। जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति की सह पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने मौके पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई। जांच में पाया गया कि जंगल की जमीन पर अर्दली, मैनुद्दीन, मैमून निशा, शबनम, रुकसाना द्वारा कब्जा किया जा रहा है। लेखपाल ने बताया कि सोमवार को सरकारी भूमि का सीमांकन किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।