Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़HIV Awareness Campaign and Exhibition Held in Muhammadpur Health Center

एचआईवी जागरूकता अभियान एवं प्रदर्शनी का आयोजन

मुहम्मदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी जागरूकता अभियान और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित मिश्रा ने एचआईवी के प्रभाव और इसके रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 18 Sep 2024 06:46 PM
share Share

मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में बुधवार को एचआईवी जागरूकता अभियान एवं प्रदर्शनी का आयोजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर रोहित मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान करीब सौ लोगों की जांच की गई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रोहित मिश्रा ने कहा कि एचआईवी वायरस रक्त में पहुंचकर रोग से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है। यह बीमारी जिसे हो जाती है, जल्दी ठीक नहीं होती है। जागरूकता अभियान से ही एचआईवी को रोका जा सकता है। इस अवसर पर डाक्टर अजीत, डाक्टर प्रेमचंद विश्वकर्मा, माया सिंह, हिमांशु,अजीत कुमा आदि उपस्थित रहे। संचालन परामर्शदाता योगेंद्र प्रसाद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें