Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Historic Durga Puja Fair in Rani Ki Sarai Preparations Complete Amidst Vibrant Decor

रानी की सराय का ऐतिहासिक मेला आज

रानी की सराय में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला सोमवार को शुरू होगा। पूजा कमेटियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं और सजावट की गई है। लोगों की भीड़ पहले से ही जुटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 14 Oct 2024 12:05 AM
share Share

रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला सोमवार को लगेगा। पूजा कमेटियों ने जहां तैयारी पूरी कर ली है, वहीं सड़कों के किनारे दुकानें भी सज गई हैं। एक दिन पूर्व ही लोगों के दर्शन-पूजन के लिए पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए। रानी की सराय कस्बे के ऐतिहासिक मेले का लोग सालभर इंतजार करते हैं। इस मेले की धूम दोपहर से लेकर भोर तक रहती है। इस बार कस्बे में तेरह पूजा कमेटियों द्वारा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। आकर्षक ढंग से बने पूजा पंडालों में देश के विशिष्ट मंदिरों की झलक दिख रही है। मुख्य मार्ग पर विद्युत की आकर्षक सजावट से पूरा कस्बा रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हो गया है। पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा निर्मित दुर्गा प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हैं। दूरदराज से आने वाले दुकानदारों ने एक दिन पहले ही जगह सुरक्षित कर ली है। एक दिन पूर्व रविवार को प्रतिमाओं के पट खोल दिए जाने से शाम से ही दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मेले में बच्चों के लिए झूले, चरखी के साथ अन्य सामानों की दुकानें सज गयी है। पूजा पांडालों मे महिषासुर मर्दन का भी दर्शन होगा।

आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रूट डायवर्जन

रानी की सराय कस्बे में लगने वाले मेले में जुटने वाली भीड़ को देखतो हुए वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। आजमगढ़ से आने वाले वाहन सेमरहा के पास नेशनल हाईवे से होकर गुजरेंगे। वहीं, शाहगंज और वाराणसी से आने वाले वाहन कोटिला के पास से नेशनल हाईवे से होते हुए जिला मुख्यालय की ओर जाएंगे।

बस की टक्कर से मेला का प्रवेश गेट क्षतिग्रस्त

रानी की सराय। कस्बे में रविवार को लग्जरी बस की टक्कर से मेले का प्रवेश गेट क्षतिग्रस्त हो गया। कमेटी के सदस्यों ने बस समेत चालक को रोक लिया। घंटेभर पंचायत के बाद बस रवाना हुई। वहीं, रूदरी मोड़ के पास दो ट्रक एक साथ प्रवेश कर गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें रोककर वापस कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें