लाटघाट बाजार के दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले में उमड़ी भीड़Crowd gathered in two day historical fair of Latghat market
लाटघाट कस्बे में दो दिवसीय ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला रविवार से शुरू हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए उमड़ी। रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट ने कस्बे को...
लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील में लाटघाट कस्बे में दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला रविवार से शुरू हो गया। ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पूजा कमेटियों की ओर से बनाये गए भव्य पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी रही। सजायी गई रंग-बिरंगी लाइटों से कस्बे की सड़कें जगमग हो उठी थी। सड़कों किनारे सजी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। पूरा कस्बा भक्तिरस से सराबोर हो गया था। भीड़भाड़ को देखते हुए आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर वाहनों के रूट डायवर्जन कर दिये गए। सुरक्षा के दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। लाटघाट कस्बे के दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले का इंतजार लोगो को काफी दिनों से रहता है। इस बार कस्बा में आठ स्थानों पर बने पूजा पंडालों मे देश के विशिष्ट मंदिरों की झलक दिखी। बंगाल के मूर्तिकारों द्वारा बनायी गयी मां दुर्गा की प्रतिमाएं आकर्षक का केंद्र बिंदु बनी रही। रविवार की सुबह ही पूजन अर्चन के बाद पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट लोगों के दर्शन के लिए खोल दिये गए थे। आयोजकों की ओर से बिजली की रंग-बिरंगी लाइटों से किये गए सजावट से पूरा कस्बा शाम होते ही रोशन हो गया। दूर दराज से आने वाले दुकानदारों ने एक दिन पहले ही जगह सुरक्षित कर लिये थे। मेले में बच्चों ने झूला, चरखी का आनंद लिया। जबकि बिहार की जलेबी की भी मांग रही। महिलाओं ने सौंदर्य प्रशाधन की खरीदारी की। दोपहर बाद भीड़ बढ़ी तो शाम होते ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। मेला में भीड़ के चलते वाहनों का रुट डायवर्जन कर दिया गया था। वहीं शाम होते ही छोटे वाहनों का भी आवागमन रोक दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।