मेडिकल कालेज के 128 छात्र -छात्राओं को मिला टैबलेट
Azamgarh News - जहानागंज के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के 128 छात्रों को टैबलेट दिए गए। यह टैबलेट छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने में मदद करेगा। प्रधानाचार्य डॉ. बीके राव ने कहा कि आज के...
जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में शनिवार को एमबीबीएच के छात्र-छात्रओ को टैबलेट दिया गया। टैबलेट छात्रो को तकनीकी रूप से और दक्ष बनाएगा। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एमबीबीएस के कुल 128 छात्र —छात्राओं को टैबलेट मिला। प्रधानाचार्य डॉ. बीके राव ने कहा कि टैबलेट छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का माध्यम है । आज के वैज्ञानिक युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी रूप से समृद्ध होना अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॅ. अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि यह योजना युवा पीढ़ी को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में और जीवन के अन्य पहलुओं की तरक्की में अहम साबित होगी। इस दौरान डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. आनंद कुमार यादव, अभय यादव, औमेन्द्र सिंह, अशोक यादव, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।