Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsGovernment Launches One-Time Electricity Bill Settlement Scheme for Consumers

एक मुश्त समाधान योजना के तहत जमा कर सकते हैं बिजली बिल

Azamgarh News - सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बार फिर 'एक मुश्त समाधान योजना' लागू की है। उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक तीन चरणों में कर सकते हैं। पहले चरण में 100%, दूसरे में 80%...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 8 Jan 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की ओर से एक बार फिर सुनहरा अवसर दिया गया है। विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना फिर से लागू की गयी है। इस योजना के लिए बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान तीन चरणों में 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक कर सकते हैं।

एक मुश्त समाधान योजना के तहत तीन चरणों में बकाया विद्युत बिल जमा करने में छूट मिलेगी। उसके लिए उपभोक्ताओं को 30 जनवरी तक अपने बकाया धनराशि का 30 प्रतिशत जमाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में सौ प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। दूसरे चरण में अस्सी प्रतिशत और तीसरे चरण में 75 प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें