Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Freshers Party Celebrates New B Sc Nursing Students at Jahanganj Medical College

मनीष मिस्टर, अंजली मिस फ्रेशर

जहानागंज के राजकीय मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग तृतीय बैच के पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। मनीष यादव को मिस्टर फ्रेशर और अंजली उपाध्याय को मिस फ्रेशर चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 21 Sep 2024 01:52 AM
share Share

जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हॉल में गुरुवार की शाम बीएससी नर्सिंग तृतीय बैच के प्रथम सेमेस्टर 2024 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से कुल 60 छात्र-छात्राओं में से मनीष यादव को मिस्टर फ्रेशर तथा अंजली उपाध्याय को मिस फ्रेशर चुना गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डाक्टर बीके राव ने कहा कि नर्सिंग एक नोबल प्रोफेशन है। इसकी गरिमा को बनाए रखना आप सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि समाज में इस सेवा को सम्मानित तरीके से देखा जाता है। उसके अनुरूप चलकर ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शिवप्रकाश ने कहा कि भारत का चिकित्सा विज्ञान विश्व में प्राचीनतम है। बुद्ध के काल की मानव सेवा का उदाहरण देते हुए उन्होंने नर्सिंग पेशा की महत्ता को बताया। उन्होंने करुणा और दया को इस पेशे का मूलमंत्र बताते हुए जिम्मेदारियों का एहसास कराया। नर्सिंग की प्रधानाचार्य एन रीना तथा उप प्रधानाचार्य हेप्सी नत्था ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डाक्टर राजीव गौतम, डाक्टर राजमंगल, मीडिया प्रभारी डाक्टर पंकज चौधरी, अनीता मैरल आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें