अप्रैल माह से शुरू होगा प्रबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम
Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय

आजमगढ़, संवाददाता। सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछडे वर्ग के लिए एक वर्षीय कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम अप्रैल माह से शुरू होगा। प्रशिक्षण निशुल्क होगा।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में आशुलिपिक टंकण,समान्य ज्ञान,हिन्दी,अगं्रेजी,गणित,एकाउंटेंसी तथा कम्प्यूटर आदि की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अथ्यर्थी को कम से कम इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अथ्यथी को अग्रेंजी विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी को 18 से 35 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। टंकण, कम्प्यूटर का ज्ञान होने पर अथ्यर्थी को वरियता दी जायेगी। इसके सिाथ ही अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।