Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFour-Month-Old Baby Dies Under Suspicious Circumstances in Azamgarh Father Accuses In-Laws of Murder

ननिहाल में मासूम की मौत, हत्या का आरोप

Azamgarh News - आजमगढ़ के करीमुद्दीनपुर गांव में चार माह के एक बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या ससुराल वालों ने की है। बच्चे की मां उसे दवा दिलाने के लिए मायके आई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 16 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव में शनिवार शाम संदिग्ध हाल में चार माह के मासूम की मौत हो गई। पिता ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। बालक यहां अपनी ननिहाल में रहता था। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। करीमुद्दीनपुर गांव निवासी जीवलाल मौर्या की बेटी सीमा की शादी दोहरीघाट क्षेत्र (मऊ) में गोंठा गांव निवासी रविप्रकाश मौर्य से हुई। उन्हें चार माह का बेटा था। सीमा गोंठा गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। उसका बेटा हफ्तेभर से बीमार था। आराम न मिलने पर उसने अपने भाई मुन्ना को जानकारी दी। शनिवार शाम बच्चे की हालत गंभीर हो गई। उसके मायके से लोग पहुंचे। मां-बेटे को लेकर वे दवा लेने आजमगढ़ पहुंचे। शनिवार शाम दवा लेने के बाद सीमा अपने मायके चली गई। इस दौरान संदिग्ध हाल में बच्चे की मौत हो गई। मासूम के पिता का आरोप है कि मायकेवालों ने उसके बच्चे की हत्या की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें