Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFire Breaks Out in Grocery Store in Chakkhairullah Village Causing Damage Worth 2 Lakhs

किराने दुकान में लगी आग, दो लाख की क्षति

Azamgarh News - चकखैरुल्लाह गांव में शुक्रवार रात एक किराने की दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई, जब ग्रामीणों ने धुआं देखा। दुकान मालिक राममिलन चौहान ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लगभग दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
किराने दुकान में लगी आग, दो लाख की क्षति

रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकखैरुल्लाह गांव के समीप शुक्रवार की रात किराने की दुकान में आग लग गई। घटना की जानकारी लोगों को दूसरे दिन शनिवार की सुबह हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना में करीब दो लाख रुपये के सामान जल गए।

चकखैरुल्लाह गांव निवासी राममिलन चौहान की गांव के समीप मुख्य सड़क के किनारे किराना की दुकान है। शुक्रवार की रात वे दुकान बंदकर घर चले गए थे। रात में अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा। शोर सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। ग्रामीणों ने दुकान मालिक को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने शटर का ताला खोला तो अंदर एक हिस्से में आग जल रही थी। जबकि अन्य हिस्से की आग बुझ गई थी। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। दुकान में रखे सभी सामानों के साथ ही फर्नीचर जलकर राख हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची रानी की सराय थाने की पुलिस ने घटना की जांच की। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना में दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें