Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFire Breaks Out in Chhittepur Market Clinic Due to Short Circuit
शार्ट सर्किट से क्लिनिक में लगी आग
Azamgarh News - सरायमीर के छित्तेपुर बाजार में सोमवार को एक क्लिनिक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। पड़ोसियों और फायर बिग्रेड ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग में लाखों का सामान...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 7 April 2025 01:19 PM

सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में सोमवार को एक क्लिनिक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पूरी बाजार में अफरा तफरी मच गई। पड़ोसियों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। करीब एक घंटा में आग बुझी, इसके बाद लोगों ने राहत की शांश ली। दीदारगंज निवासी डॉ. जयनाथ क्ी सरायमीर के छित्तेपुर बाजार में क्लिनिक चलाते हैं। आग लगने से दवा सहित लाखो का सामान जल कर नष्ट हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।