Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFatal Car-Bike Collision in Semrah One Dead and Two Injured

कार-बाइक में टक्कर, एक युवक की मौत

Azamgarh News - सेमरहां गांव के समीप एक कार और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार ओमकार यादव की मौत हो गई, जबकि उसके साथी संजय और अवधेश घायल हो गए। तीनों युवक एक शादी कार्यक्रम में भोजन बनाने के बाद घर लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 23 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
कार-बाइक में टक्कर, एक युवक की मौत

रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहां गांव के समीप शुक्रवार की आधी रात कार-बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। तीनों युवक शादी कार्यक्रम में भोजन बनाकर घर लौट रहे थे।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के बारीखास गांव निवासी 40 वर्षीय ओमकार यादव पुत्र रामदयाल अपने साथी 42 वर्षीय संजय पुत्र सतीशचंद्र, 45 वर्षीय अवधेश पुत्र दूधनाथ निवासी नैपुरवां थाना तहबरपुर के साथ शुक्रवार को रानी की सराय क्षेत्र के ऊजी गोदाम निवासी एक व्यक्ति के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन बनाने गए थे। शुक्रवार की आधी रात लगभग एक बजे तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। हाईवे पर स्थित सेमरहा अंडरपास के समीप सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार ओमकार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके अन्य दोनों साथी भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत ओमकार का एक पुत्र और एक पुत्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें