Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFatal Bike Collision on Purvanchal Expressway One Student Dies Three Injured

दो बाइकों में भिड़ंत, छात्र की मौत

Azamgarh News - मंगलवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर बम्हौर गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अल्तमस, जो एक मदरसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 25 Dec 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर मंगलवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला पूरा दीवान निवासी 22 वर्षीय अल्तमस मुबारकपुर बाजार में अपने पिता अबरार की पूड़ी की दुकान पर रहता था। वह कस्बा स्थित एक मदरसा का छात्र था। मंगलवार की शाम करीब साढ़े बजे पिता की दुकान से छूटने के बाद अपने मित्र मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला बड़ी अर्जेंटी निवासी मोहम्मद जिलानी पुत्र रईश और मोहल्ला पूरा सोफी निवासी अर्रसलान पुत्र जावेद अख्तर के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं घूमने जा रहा था। बम्हौर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में अल्तमस, मोहम्मद जिलानी और अर्रसलान के अलावा दूसरी बाइक पर सवार मुबारकपुर कस्बे के इस्लामपुरा निवासी परवेज अली पुत्र शमीम अली घायल हो गए। ग्रामीणों ने चारों घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान अल्तमस को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों घायलों की हालत गंभीर देख भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। अल्तमस की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें