अज्ञात वाहन की टक्कर से नाना की मौत, नाती घायल
Azamgarh News - आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव में एक अधेड़ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। रमेश निषाद अपनी बेटी के घर से खिचड़ी देकर लौट रहे थे। दुर्घटना में उनका नाती भी घायल हुआ है। रमेश की...
आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली गांव निवासी अधेड़ की सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह बेटी के घर खिचड़ी देकर नाती के साथ घर लौट रहे थे। दुर्घटना में नाती भी घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओजौली गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश निषाद गली-मोहल्लों में घूमकर हवाई मिठाई बेचते थे। सोमवार को बेटी ममता निषाद को खिचड़ी पहुंचाने के लिए उसके घर गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के गोला बाजार गए थे। शाम को बाइक से घर के लिए रवाना हुए। चार वर्षीय नाती प्रीतम भी ननिहाल आने के लिए जिद करने लगा। इस पर रमेश निषाद अपने नाती को लेकर घर आ रहे थे। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के झुमिला चट्टी गोला बाजार के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर जा गिरे। उन्हें गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस भी आ गई। घायलों को बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने रमेश निषाद को रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। रमेश निषाद की चार बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद से परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।